गढ़वाल : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 212 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर उत्तराखंड में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र धरती की सतह के 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. राहत की बात ये रही है कि भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर आने वाले उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई थी. नासिक में आए भूकंप से भी किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
पिछले दिनों नेपाल में आया था भयंकर भूकंप
दो दिन पहले भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 6.3 की तीव्रता वाला भयंकर भूकंप आया था. नेपाल में आए भूकंप का केंद्र भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 266 किलोमीटर की दूरी पर था, लेकिन इसके झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक महसूस किए गए थे.