नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज बिजली विभाग के कनिष्ठयंत्री को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय दल ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। कार्यवाही जिला मुख्यालय से तक़रीबन 70 किलोमीटर दूर मानपुर जनपद के इंदवार अंतर्गत हुई है। बता दें कि भरेवा विद्युत केंद्र में पदस्थ कनिष्ठयंत्री कमलेश त्रिपाठी गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के एब्ज में 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप हुए। शिकायतकर्ता मुंगवानी निवासी विनीत कुशवाहा पिता रामदीन कुशवाहा द्वारा रीवा लोकायुक्त को जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आज गुरुवार की सुबह कनिष्ठ यंत्री कमलेश त्रिपाठी के इंदवार स्थित निवास पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने डीएसपी की अगुवाई में कार्यवाही की।