जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौहाल ग्राम पंचायत में 80 वर्षीय वृद्ध छोटन यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा कुसमी पुलिस को जानकारी दी गई।
मामले की जानकारी पाते ही कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी एवं एस आई एम एल रावत ,रजनीश बघेल के साथ पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है ,पूरे मामले की विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है।
वहीं सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मृतक के परिवार से ही मिलान करता है लेकिन पूरे मामले की विवेचना के बाद ही स्पस्ट होगा की घटना को किसने अंजाम दिया है। पूरे मामले पर कुसमी पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है