आनंद अकेला की मौके से रिपोर्ट
सीधी। सीधी बस हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधी से रीवा के लिए रवाना हो गए। जहां से विशेष विमान से भोपाल जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संकेत दिए है कि परिवहन विभाग को लेकर बड़ा एक्शन किया जा सकता है।
सीधी बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद गम्भीर है। छुहिया घाटी में सड़क मार्ग की जर्जर स्तिथि की सुध न लेने पर सीएम ने एमपीआरडीसी के कई बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं सम्बंधित सीधी आरटीओ को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से साथ ही संकेत किये है कि जिम्मेदार अधिकारियों की जांच की जा रही है उसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। भोपाल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिवहन व्यवस्था को सुधारने को लेकर बड़े संकेत दिए है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी से भोपाल के लिए सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वो नए बस स्टैंड के पास स्थित हीरालाल शर्मा के घर गये। सीधी हवाईपट्टी पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। इस दौरान सीधी सांसद रीति पाठक, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह, जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला मौजूद था।