सिंगरौली। सिंगरौली के देवसर थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ननिहाल आई 12 वर्षीय नाबालिग लड़की शौच के लिये गई थी तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी द्वारा धमकी दी गई कि अगर किसी से कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे। जिससे डरी सहमी लड़की किसी से कुछ बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और चुपचाप घर पहुंची तो अचानक उसकी तबियत बिगड़े लगी, जिसे देख परिजन चिंतित हो गये।
नाबालिग की बिगड़ती हालत को देखकर परिजन तत्काल उसे लेकर देवसर अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों द्वारा लड़की से पूछताछ की गई तो डरी सहमी लड़की कुछ बता नहीं पा रही थी लेकिन काफी ढाढस बंधाने के बाद उसने असलियत बताई। जिसके बाद परिजन सहम गये। इसके बाद परिजनों द्वारा देवसर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां एसडीएम सहित पुलिस बल हास्पिटल पहुंचकर लड़की के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक महिला के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है।
नोटः खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया है।