कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
रीवा। छुहिया घाटी के पास फिर बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की जांच चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीधी की तरफ से एक हैवी ट्रक रीवा की तरफ आ रहा था। जैसे ही भारी ट्रक छुहिया घाटी के मड़वास मोड नजदीक मोड के करीब आया विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस ने ओवरटेक कर ट्रक के करीब से निकला। तेज गति से जा रही बस को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी से उतर गया। पटरी से नीचे उतरकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के कारणों को लेकर जांच चल रही है।