सीधी ।अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए सीधी लोकसभा सासंद श्री मती रीती पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुईं ,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने की।
अंधियार खोह मुहल्ले में सैकड़ों लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि एकता व सद्भाव से परिपूर्ण उनका दर्शन आज भी प्रासंगिक है।उनका हर विचार हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के लिए समाज सेवा का मंत्र है। संत रविदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और समाज उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में संत रविदास के चरणों में नमन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास महान संत होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित समाज सुधारक थे ।मेवाड़ राज घराने की बहू मीराबाई के जैसे अनेकानेक लोगों के गुरु रहे। धन,वैभव, माया, मोह के बंधन से परे जाति -पात के भेद को समाप्त करते हुए संत रविदास ज्ञान के सच्चे अर्थों में पुजारी थे। सामाजिक समरसता के पर्याय थे।
बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि संत रविदास धर्मांतरण के कठोर विरोधी थे। सामाजिक ताना-वाना के लिए पूरा जीवन लगा दिया।
मुगलों के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भारतीयता को बचाने में संत रविदास जी का विशेष योगदान रहा है।किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य उपेन्द्र सिंह चौहान ने संत रविदास के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को अनुसरण करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे उनके बताए हुए रास्ते पर चलें।
वही सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामावतार रैदास ने संत रविदास की 644 वी जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया।
महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्री मती पूनम सोनी ने कहा कि रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत के लिए काम किया।
संत रविदास जी ने सदियों पहले समानता, सद्भावना और करुणा पर जो संदेश दिए, वे देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण और कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवदान साकेत ने किया। आभार प्रदर्शन हरिकेश साकेत ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगरपालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान,अशोक वर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान,शंकर प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती मनीला सिंह चौहान, निशा सिंह, प्रीति सिह,रन्नू साकेत, नरेंद्र गौतम, आचार्य रघुराज सिंह,वृहस्पति मिश्रा, श्याम सुन्दर दास साकेत, बृजेंद्र साकेत ,भोला साकेत, राजलाल साकेत, दीनबंधु साकेत, फूलचंद साकेत, पूजा सिंह, सुमन साकेत, लोलरी साकेत, श्याम कली साकेत, राहुल साकेत, दुर्गेश साकेत, सुंदर साकेत, भाई लाल साकेत, शंकर प्रसाद गुप्ता, बृजेश साकेत सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण द््द्वारा स्वागत किया