राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीधी नगर का शरीरिक प्रधान कार्यक्रम आज दिनांक28 फ़रवरी को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ ।जिसमें सैकडोंकी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ।जिसमें योगासन जिला कार्यवाह श्री अरविंद गौतम के निर्देशन में ,दंड श्री नरेन्द्र केसरवानी और दंड योग का प्रदर्शन नगर कार्यवाह अजीत गुप्ता के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र पराशर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मुख्य वक्ता ,विभाग कार्यवाह अंजनी पांडेय ,और ब्रम्ह देव साहू चार्टर्ड अकाउंटेंट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री ब्रह्मदेव ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन के कार्यक्रम को इस प्रकार प्रत्यक्ष रूप से देखना अपने आप मे गौरव पूर्ण है । अमृत वचन और व्यक्ति गत गीत राजेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया । पश्चात मुख्यवक्ता श्री पराशर जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ ।
जीना है तो गरजें जग में हिंदू हम सब एक
अपने उद्बोधन में श्री पराशर ने कहा कि संघ के संस्थापक परमपूज्य डॉक्टर हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे । डॉक्टर हेडगेवार ने विभिन्न संगठनों में कार्य करते हुए सारे समाज का अध्ययन किया समाज मे व्याप्त शून्यता के कारण समाज बार बार गुलाम होता रहा ।यह सब जान कर 1925 में उन्होंने संघ की स्थापना की और आज वह संगठन वट वृक्ष बन गया है ।स्वाभिमान शुन्य समाज को जागृत करना ही एक मात्र ध्येय और भारत को परमवैभव पर वापस पहुचाने का उद्देश्य लेकर संगठन चला है औ आगे भी कार्य करता रहेगा ।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख व्यक्तियों में भाजपा से डॉक्टर राजेश मिश्रा ,संतोष सिंह ,पूर्व जिला संघचालक श्री बाला प्रसाद गुप्ता ,अजय मिश्रा ज्योत्सना स्कूल संचालक, मातृशक्ति के रूप में धर्मजागरण मंच की प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती वर्षा गौतम उपस्थित रहीं ।