आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल/सीधी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। नगर निगम चुनाव प्रभारियों की लिस्ट में कुल 16 नाम है जबकि नगरीय निकाय जिला चुनाव प्रभारी की लिस्ट में 54 नाम है।
प्रदेश में जल्द होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। आगामी निकाय चुनाव के पार्टी ने अपने प्रभारियों को सूची जारी कर दी। सीधी से पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ राजेश मिश्रा को सीधी जिले का नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस सम्बंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं।