जबलपुर:
अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा सेवा भारती के सहयोग से सेवा बस्ती महाराजपुर बावली के अंतर्गत ज्ञान गंगा कॉन्वेंट स्कूल महाराजपुर में दिनांक 7 मार्च 2021 को न्याय केंद्र शिविर का आयोजन अधिवक्ता श्री अजय शुक्ला कोषाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद महाकौशल प्रांत की अध्यक्षता में किया गया।
न्याय केंद्र शिविर के माध्यम से अधिवक्ता परिषद द्वारा कई जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सलाह दी गई।
शिविर में वरिष्ट क्षेत्रीय टोली सदस्य श्री तेज कुमार मोढ़, प्रांतीय सदस्य श्रीमती सुशीला पालीवाल, सुश्री नीलम दत्त, जिला महामंत्री श्री सुनील गुप्ता, श्री प्रदीप गुप्ता आदि अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर के आयोजन में श्रीमती सीमा साहू, श्री राममिलन प्रजापति, श्री जितेन्द्र बेन, श्री नितिन कुशवाहा, श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री कुंवर सिंह पटेल, सुश्री अमन शर्मा, श्री नितिन करन, श्री वैभव कुमार जैन, सुश्री माधुरी साकेत, अच्युतेन्द्र सिंह बघेल आदि अधिवक्तागण ने सहयोग देते हुए आगंतुकों को निशुल्क विधिक सलाह प्रदान की। शिविर के उपरांत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।