सीधी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका सूश्री अंजूलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में साबयर सेल की मदद से हुआ खुलासा।
घटना विवरण:- दिनाक 13 मार्च 2020 सुबह लगभग 8 बजे थाना जमोड़ी में सूचना मिली की ग्राम मुठिगवा में रोड के किनारे एक लाश पड़ी है। सूचना पर थाना कोतवाली से निरी .हितेन्द्रनाथ शर्मा, जमोड़ी से उ.नि. शेषमणि मिश्रा मय स्टाफ रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये।
जिस पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एव सुश्री अजूलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी लत्काल घटना स्थल पर पहुँचे एवं वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अज्ञात लाश कि शिनाक्त अवनीश उर्फ नीरज सिंह बघेल पिता कैलाश सिंह बघेल उम्र 31 वर्ष निवासी मडरिया थाना कोतवाली सीधी के रूप में की गई जो दिनांक 12.032021 को रात 8 बजे से घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी थाना कोतवाली में दर्ज की जाकर पता तलाश की जा रही थी।
उक्त घटना पर थाना जमोडी में 302, 201 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा अति पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये ,कई संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता रामनरेश पाण्डेय उम्र 38 बर्ष साo. उमरिहा थाना रामपुर नैकिन ने अपना जुर्म कबूल करते हुये घटना में प्रयुक्त छुरा, घटना कारित करते समय पहने गये कपड़े व मोटर सायकल जप्त कराया।
हत्या की वजह:- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी द्वारा मृतक अवनीश सिंह उर्फ नीरज सिंह से उधारी के रूपये के लेन देन की बात से लेकर हत्या करना बताया।
आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक द्वारा आरोपी से ब्लैंक चेक लिया गया था और कहा जा रहा था मेरे पास तुम्हारे ब्लैंक चेक है में जितनी राशि चाहू भरकर ले सकता है। उधारी के रूपये की मांग को लेकर बार बार मानसिक रूप से प्रताडित करता था इसी बात से आहत होकर हत्या करना बताया है।
सराहनीय भूमिका:– इस अन्धे हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी जमोडी उनि० शेषमनि मिश्रा, उनि केदार परोहा, उनि0 तरुण बेडिया सउनि देवेन्द्र पाण्डेय प्राआर० तिलकराज सिंह प्रआर० आनंद शर्मा, और अभिषेक सिंह, राहूल यादव आजाद खान व सायबर सेल से आनंद कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा।