रीवा। सगरा थाना क्षेत्र में नवागांव नहर में रविवार दोपहर दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया। बहन को बचाने के लिए पानी में कूदी दूसरी बच्ची भी बाहर नहीं निकल पाई। घटना रविवार दोपहर की है। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव को पानी से निकलवाया। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।
रोजाना की तरह रविवार दोपहर भी रोहणी कोल (14) पिता दिनेश कोल निवासी नवागांव और उसकी चचेरी बहन आंचल कोल (14) पिता जगन्नाथ कोल घर के पास से गुजर रही नहर में नहा रही थीं। इसी बीच एक रोहणी का पैर नहर में फिसल गया। वह पानी के बहाव के साथ बहने लगी। देखते ही देखते वह बह कर दूर निकल गई। आनन-फानन में आंचल ने दौड़ कर नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वह उसे बचाने के चक्कर में खुद डूब गई। जब देर शाम तक दोनों बहनें घर तक नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में पता चला कि दोनों नहर पर नहाने गई थीं। तुरंत सगरा पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम को दोनों का शव पानी में से निकलवाया। देर रात हो जाने पर दूसरे दिन सोमवार को संजय गांधी मेडिकल कालेज में पोस्टमाॅर्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
नोट: खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर ने संपादित नहीं किया है।