सिहोरा
मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं यह इस बात से जाहिर होता है कि न्याय के मंदिर में घुसकर अधिवक्ता पर बंदूक से गोलियां चलाई जाती हैं।ऐसा ही एक मामला दिनांक 23 /3/21 को सिहोरा में सामने आया है,सिहोरा सिविल न्यायालय में विधिक व्यवसाय कर रहे अधिवक्ता श्री सूर्यभान सिंह के ऊपर न्यायालय परिषर के अंदर दो लोगो द्वारा गोली चलाई गई जिस्म
अधिवक्ता सूर्यभान सिंह के पेट के नीचे गोली लगी है ,इस घटना के बाद श्री सिह की हालात नाजुुुक बनी हुई है।
दो लोगों पर गोली मारने का आरोप
सुशील सिंह और राहुल सिंह नाम के युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जो घटना कारित कर फरार बताये जा रहे हैं।
रेत माफिया से संबंधित मामले में मारी गई अधिवक्ता को गोली,
सूचना मिलते ही सिहोरा थाना पुलिस मौके पर पहुची है, गोली मारने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार, गंभीर हालत में अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती कराया गया है ।