रीवा
रीवा की पावन धरा के उत्कृष्ट राजनीतिक युवा नेता का यू चले जाना सम्पूर्ण रीवा के लिए गहरे शोक में जाने के बराबर है ।हम बात कर रहे हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के नाती सिरमौर के पूर्व कांग्रेस प्रत्यासी विवेक तिवारी बबला का दिल्ली में इलाज के दौरान लंबी बीमारी के पश्चात निधन हो गया । बबला भइया के नाम से सम्पूर्ण रीवा में ख्यातिप्राप्त वाले युवा नेता का यू चले जाना रीवा की युवा राजनीति में रिक्तता बढ़ाने वाला है ।
बबला भैया अपनी पार्टी कॉंग्रेस में तो लोकप्रिय थे ही साथ ही विपक्षी दलों के युवा नेताओं में गहरी पैठ रखने वाले थे ।