रीवा
विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला क़ो जानकारी मिली की ग्राम मढ़ी रामपुर बघेलान जिला सतना निवासी मनीष अग्निहोत्री उम्र 22 वर्ष है जिसकी दोनो किडनी खराब हो गई है।
जो अहमदाबाद हॉस्पिटल गुजरात मे दो -तीन महीने से भर्ती थे लेकिन अहमदाबाद मे मनीष का ट्रांसप्लांट नही हो पाया और अहमदाबाद गुजरात से चौइथराम हॉस्पिटल इंदौर लाया गया ।
जंहा 8 अप्रैल क़ो किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा मनीष की माता जी किडनी देने क़ो तैयार है उनकी पूरी जांचे हो चुकी है ऑपरेशन का खर्च डॉक्टर ने 5 लाख बताया है ट्रांसप्लांट के बाद भी सालो दवाइयां चलती है जिसमे काफी पैसा लगता है पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है पिता जेपी सीमेंट मे ठेकेदारी मे कार्यरत थे ,लेकिन कोरोना के समय से कार्य पर नही बुलाया गया। मनीष मां बाप का एक मात्र सहारा है परिवार आर्थिक रूप से पहले से ही परेशान है ऊपर से ये पहाड़ जैसी विपत्ति आ गई।
विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मनीष के पिता रविशंकर अग्निहोत्री क़ो 51 हजार का सहयोग परशुराम नगर रीवा मे बुला कर दिया साथ ही सभी तरह की सरकारी सहायता दिलाई जाने मे भी सहयोग किये विप्र सेवा संघ समाजिक सरोकार के हर छेत्र मे पिछले 5 सालो से बिना किसी सरकारी सहयोग के कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपील है जिनको ईश्वर ने जिन्हें समर्थबान बनाया है उनको बिना मांगे सहयोग करना चाहिए बूंद बूंद से घड़ा भरता है ,।आपका छोटा सा सहयोग किसी की जिंदगी बचा सकता है।
सहयोगकर्ता मे मुख्यरूप से विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला, नीरज दुबे, ददन तिवारी,डॉक्टर एस एन तिवारी, अर्जुन तिवारी, रामविलास पाण्डे ,अनुज पाण्डे, गोलू गौतम, अमित पाठक, बृजेन्द्र शुक्ला, जानबी गौतम, धनंजय चतुर्वेदी, हेमंत चतुर्वेदी, हेमंत तिवारी ,धीरेंद्र पाण्डे ,तारेश पाण्डे ,जितेंद्र तिवारी, रवि दुबे,शेषमणि तिवारी, विनय त्रिपाठी, अरुण मिश्रा, विमलेश पाण्डे , सुदीप तिवारी,प्रतीक शर्मा, रमेश पाण्डे, अशोक मिश्रा, उमाकांत तिवारी, दीपक तिवारी शमिल रहे।