अभी तक सीधी वासी अभी तक ऐसी समस्या से रूबरू नही हुए थे जैसी घटना रविवार को सीधी चंदरेह मार्ग पर घटित हुई । तिवारी बस संचालक राकेश तिवारी के अनुसार सीधी खड्डी मार्ग पर लगभग समस्त बस संचालकों को आये दिन यही समस्या से रुबरु होना पड़ता है किंतु व्यवसाय के कारण बस संचालक इन्हें नजरअंदाज करते आये थे ।लेकिन रविवार को हद ही हो गयी
जब असामाजिक तत्वों ने बीच सड़क पर बाइक लगा कर बस को रोक लिया गया और बस स्टाफ़ से गाली गलौच और मारपीट की जाने लगी जिससे नाराज होकर बस संचालकों ने बस वही रोक कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की ,मामले की गंभीरता को समझते हुए सेमरिया चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
सवाल यह उठता है कि क्या सीधी के कुछ हिस्से कैराना बनने जा रहे ?????
उक्त मार्ग में आये दिन होती हैं घटनायें
बस संचालकों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपो को मानें तो उक्त मार्ग में असमाजिक तत्वों के द्वारा बस चालकों, परिचालकों एवं मुशाफिरों के ऊपर
झूठी धौंस जमाने का कार्य आये दिन किया जाता है। सामान्यत: हर कोई विवाद से बचना चाहता है ऐसी स्थिति में गाली गलौज सुनकर भी अनुसना कर देता है।
पुलिस से भी पूर्व में कई बार संपूर्ण घटना क्रम के विषय में अवगत किया जा.चुका है किन्तु त्वरित उचित विधिक कार्यवाही के अभाव मे इनके हौंसले
ध्वस्त नहीं हो पाते हैं।
इसी तारतम्य में मोहम्मद राजा व मोहम्मद गुड्डू व अन्य जनों के द्वारा रविवार की सुबह हिंसक घटना को अंजाम दिया गया। बीच रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर मो.राशिद, शाहिद, गुलफान सहित अन्य जनों के द्वारा घटना को अंजाम दिया
गया है। जहॉ उक्त घटना की सूचना सेमरिया चौकी को दी गयी किन्तु समय से मदद ना मिलने पर गुस्साये बस चालकों ने घंटो बसों को मार्ग में ही खड़ा
करके आरोपियों को पकडऩे हेतु अनुनय विनय करते नजर आये। जहॉ सेमरिया पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित बस चालकों को शांत किया एवं
उचित विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुल सका।
इनका कहना है
उक्त घटना में शामिल 2 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाही
को अंजाम दिया जा रहा है।
भूपेश सिंह
सेमरिया चौकी, प्रभारी