सीधी ।
जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौहाल ग्राम में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां आज मंगलवार को सुबह 4 बजे भोर 80 वर्षीय वृद्ध छोटन यादव की रिश्ते में उसका सगा परपोता अशोक यादव पिता लक्षिमन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी-ददरिहा ने ही धारदार हथियार कुल्हाड़ी से वृध्द की कर दी है।
हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कुसमी पुलिस को दी गयी घटना की जानकारी मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी घटना स्थल सुवह ही पहुँच गए।प्रथम दृष्टि में ही समझ आ रहा था कि चारपाई में पड़ी रक्त रंजित बुजुर्ग की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है।
पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए म्रतक वृद्ध छोटन यादव के हत्यारे आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है, कहा भी जाता है की पाप और हत्या कभी छुपता नही और हुआ वही वृध्द व्यक्ति का हत्यारा कोई और नही बल्कि उसका परपोता ही निकला।
जिसका पुलिश 6 घण्टो भीतर ही त्वरित खुलासा कर दिया ,कुसमी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपनी माँ के बाबा की हत्या करने वाला 21 वर्षीय अशोक यादव पिता ,लक्षिमन यादव निवासी -ददरिहा कल ही अपनी माँ के साथ अपने ननिहाल गाँव रौहाल आया था, आज भोर में 4 बजे के करीब उसकी माँ जगी तब वह भी जग गया था।
उसकी माँ घर से बाहर शौच के लिए चली गयी थी तभी आरोपी मौका पाकर अपने नाना के कमरे में जाकर नाना के गले मे कुल्हाड़ी से 1 वार किया और वृध्द को मौत के घाट उतार दिया।
कुसमी पुलिस की विवेचना के दौरान पूंछतांछ में आरोपी नेे अंततः हत्या करना कबूल कर लिया हैै।
पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ़्तार कर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी रामखिलावन शुक्ला के निर्देशन में कुसमी थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी, एस आई एम एल रावत ,रजनीश बघेल एवम अन्य पुलिस आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।
दिमागी रूप से बीमार है आरोपी : परिजन
हत्या के पीछे जो कारणों का खुलासा हुआ है जिसमे परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि युवक की दिमागी हालात सही नही थी जिस वजह से यह वारदात को अंजाम दे डाला ।
–इनका कहना है-
वरिष्ठ अधिकारियों, एवम एस डी ओ पी सर के निर्देशन में वृध्द की हत्या करने वालो को आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हो गई है आरोपी के विरुध्द 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आर डी द्विवेदी (थाना प्रभारी कुसमी