*अधिवक्ता संघ निर्वाचन 2021 सिविल न्यायालय चुरहट के अधिवक्ता प्रेम नारायण पांडे उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।*
अधिवक्ता संघ के हो रहे चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम नारायण पांडे और ओम प्रकाश मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है साथ ही अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट संतोष पांडे और एडवोकेट विनोद सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
संपन्न होने जा रहे अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 125 मतदाता हैं जिनका मतदान 8 अप्रैल को होना है। अधिवक्ता संघ निर्वाचन सिविल न्यायालय चुरहट 2021 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, सचिव आदि पदो हेतु नामांकन पत्र जमा करने एवं नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
उपाध्यक्ष पद के लिए केवल 2 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान पर उतरे हैं जिसमें एडवोकेट प्रेम नारायण पांडे प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं। जिनका समाज के हर वर्ग के अधिवक्ताओं के बीच में अच्छी जान -पहचान और सम्मान है। यह पूरी उम्मीद है कि प्रेम नारायण पांडे उपाध्यक्ष पद के लिए एक सबसे उपयुक्त उम्मीदवार होंगे।
*उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार एडवोकेट प्रेम नारायण पांडे का कहना है कि यदि वह अधिवक्ता संघ का चुनाव जीतते है तो उनका पूर्ण प्रयास होगा कि अधिवक्ता संघ की पारदर्शिता और अधिवक्ताओं की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए अधिवक्ता वर्ग के हितों के लिए कार्य पूरे लगन के साथ करूं।