इन्दौर
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक व्यक्ति बबलू उर्फ कृष्णा की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है ।
जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार जनता के हितों की रक्षा के दावे कर रही है वही दूसरी तरफ जनता की रक्षा करने वाली पुलिस का एक खौफनाक चरित्र सामने आया है ।वायरल वीडियो में निर्ममता से एक व्यक्ति को मारते हुए दो पुलिसकर्मि दिखाई दे रहे हैं ।उस व्यक्ति की गलती मात्र इतनी की वह मास्क नही लगाया था इतनी सी बात में उस व्यक्ति के साथ अभद्रतापूर्ण कार्य किया गया ।उस व्यक्ति का बेटा लागभग 10 वर्ष आयु का रोता गिड़गिड़ाता रहा ।यह घटना बीच सड़क में हुई स्थानीय जन के बीच बचाव करने पर भी ये पुलिसकर्मि नही माने।
सभी से प्रश्न
क्या मास्क न पहनने पर किसी को भी निर्ममता पूर्वक मारने का अधिकार पुलिस को मिल गया है ।कमोबेस यही हाल प्रत्येक जिले का ही है मास्क लगाना अनिवार्य है जो न लगाएं उस पर चालानी कार्यवाही या जो भी विधि सम्मत हो वह करना चाहिए न कि उसके साथ इस प्रकार की निर्दयता पूर्ण कृत्य ।
मास्क न लगाना इस भीषण महामारी के दौर में स्वयं के लिए और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है हर नागरिक का यह कर्तव्य भी है कि वह स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क पहने ,लेकिन अगर किसी ने नही भी लगाया तो क्या पुलिस को यह अधिकार है कि वह इस बात के लिए डंडो लात घुसो से पिटाई कर दे
नेशनल फ्रंटियर इस वीडियो की पुष्टि नही करता किन्तु पुलिस का यह चेहरा निर्दयता पूर्ण था ।हालांकि उक्त दोनों सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दंड दिया गया है फिर भी ऐसे कृत्यों की भर्त्सना होनी चाहिए।