सीधी,
अलग विंध्य प्रदेश की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है ।इस सबका बीड़ा मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने उठाया है।
श्री त्रिपाठी ने इसका आगाज चुरहट में विशाल समागम कर किया था और अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी ।जिसमे हजारों की संख्या में जनसैलाब की मौजूदगी ने पृथक विन्ध्य की मांग को बल दिया था ।
सीधी जिले से श्री अरुण द्विवेदी ने मैहर विधायक का पूर्ण मनोयोग से साथ देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्यकिया था और श्री द्विवेदी इस हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
विगत कई माह से पृथक विन्ध्य प्रदेश बनाने हेतु जनजागरण करने हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित हुए ।
नारायण त्रिपाठी जो पृथक विन्ध्य प्रदेश के पुरोधा हैं तथा श्री त्रिपाठी और द्विवेदी जी के अथक प्रयास ने इस मांग को एक आंदोलन का रूप दिया है । इसी तारतम्य में एक बार फिर तूफानी दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है ।
आज दिनांक 14 अप्रेल को नारायण त्रिपाठी का तूफानी दौरा सीधी जिले में है जिसमे वो सुबह 11 बजे ग्राम पटना से प्रारंभ करेंगे तत्पश्चात12 बजे लाली पहाड़ी 1बजे शिकारगंज होते हुए 1.30 बजे चंदरे ह स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करेंगे तत्पश्चात2बजे गुजरेड,तकटैयाहोते हुए 2.30बजे हनुमानगढ़ पहुचेंगे ,इसके बाद शायं4 बजे सीधी सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करने के पश्चात टिकरी में विश्राम करेंगे ।
इस प्रकार पृथक विन्ध्य की मांग को विंध्यवासियों के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन का रूप देने और प्रदेश सरकार से पृथक विन्ध्य प्रदेश के गठन हेतु रूपरेखा तैयार करने की योजना है।