जिला अधिवक्ता संघ सीधी का चुनाव भारी विवाद एवं विरोध के बावजूद भी आखिरकार मंगलवार को संपन्न हुआ ।
सोमवार की रात करीब 10.25 पर एसडीएम गोपद बनास द्वारा चुनाव निरस्त करने का राजनीति से प्रेरित तूूगलकी आदेश जारी किया था लेकिन इसके बावजूद भी नियमों का हवाला देते हुए चुनाव संपन्न कराया गया।
उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश से बनी रही असमंजस की स्थिति
एसडीएम के चुनाव रोकने संबंधी आदेश के कारण काफी देर तक असमंजस की स्थिति रही, बाद में जिला न्यायाधीश ने एसडीएम के आदेश को खारिज कर दिया।
काफी गहमा-गहमी व जोर आजमाइश के बाद कड़े सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ।
683 मतदाताओं ने डाले अपने मत
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 839 मतदाता थे जिनमें करीब 683 मतदाताओं ने वोट डाले। हालांकि इसका विरोध भी किया गया, चुनाव स्थगित करने को लेकर पूर्व अध्यक्ष मुनीन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी मांग कि थी ।प्रयास यह था कि कोरोना के संकट को लेकर चुनाव स्थगित हो जाए इस हेतु काफी राजनीतिक खेल भी खेला गया।
जिस वजह से कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा द्वारा रात करीब 10.25 बजे आदेश जारी कर कहा गया कि कोरोना के संकट के कारण आगामी आदेश तक चुनाव स्थगित किया जाता है।
ऐसे में कई अधिवक्ता कशमकश की स्थित में रहे, लेकिन सुबह चुनाव प्रक्रिया शुरू करा दी गई।
न्यायालय के बाहर पुलिस डाले रही डेरा
इस दौरान पुलिस अमले की मौजूदगी भी काफी रही। किसी तरह का विवाद निर्मित न हो इस वजह से पूरे न्यायालय परिसर के बाहर पुलिस डेरा जमाए रही ।
मतगणना के दौरान भी हंगामा
देर शाम प्रारंभ हुए मतगणना के दौरान भी बार-बार मतगणना स्थल पर उठापटक का दौर जारी रहा।
इस दौरान प्रथम चक्र की मतगणना उपरांत मतों की घोषणा हो चुकी थी ,जिसके बाद द्वितीय चक्र की मतगणना के दौरान मतों की गणना में धांधली के आरोप प्रत्यारोप के दौर चलते रहे। जिसके उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम चक्र एवं द्वितीय चक्र की दोबारा मतगणना कराई गई।
बृजेन्द्र सिंंह बने अध्यक्ष
मंगलवार की रात तकरीबन 10:15 बजे आए चुनाव परिणाम में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिए बृजेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार फिर से निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री सिंह को कुल 394 मत मिले हैं जबकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंदी मुनींद्र द्विवेदी को 251 मत हासिल हुए हैं। इस प्रकार से 143 मतों से बृजेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं।
समाचार लिखे जाने तक अन्य पदों के लिए मतगणना का कार्य जारी रहा।