कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
रीवा। रीवा शहर में अजब गजब वाक्ये होते है। ऐसे ही एक वाक्ये में रीवा पुलिस सुपरमैन बन आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति को रोका।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक में कोरोना के लक्षण थे। यही नहीं, इसके कारण उसके बेटी भी संक्रमण का शिकार हो गई। पत्नी ने अपने पति को कहा कि कोरोना की जांच करवा लीजिए, लेकिन उसने मना कर दिया। संदेह दूर करने के लिए पत्नी पति को लेकर अस्पताल जांच करवाने पहुंची। वहां महिला ने खुद की जांच करवा ली, लेकिन युवक ने फिर भी जांच के लिए सैंपल नहीं दिया। परेशान होकर गुरुवार दोपहर महिला सिविल लाइन थाने शिकायत करने पहुंच गई। जैसे ही पति को पता चला, तो उसने फोन कर धमकाया कि यदि तुमने थाने में शिकायत की, तो मैं क्योटो कूड़ा में कूद जाऊंगा। इतना कहकर फोन काट दिया।
पति द्वारा धमकी भरा फोन सुनकर महिला डर गई। उसने सिविल लाइन थाना प्रभारी को रोते हुए पूरी कहानी सुना दी। निरीक्षक ओंकार तिवारी ने घटनाक्रम को एसपी राकेश सिंह से अवगत कराया। एसपी ने तुरंत पति के मोबाइल को ट्रैस कराया, तो लोकेशन गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी क्षेत्र में क्योटो कूड़ा मिली।
आनन-फानन में लालगांव चौकी प्रभारी संजीव शर्मा को मौके पर भेजा गया। यहां उप निरीक्षक संजीव शर्मा ने शिक्षक पति को फाॅल में छलांग लगाने से पहले पकड़ लिया। इधर, कुछ देर बात पत्नी भी अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची।