कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
रीवा। विगत दिनों मिट्टी की तेल डालकर युवती को जिंदा जलाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना को युवती के प्रेमी द्वारा ही अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवती प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी जबकि युवक की शादी कहीं और तय हो गई थी। शादी की राह में बाधा बनी प्रेमिका को हटाने के लिए युवक ने उसे रात में वारदात की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती की 16 अप्रैल को अपने घर में रहस्यमय परिस्थितयों में आग से जल गई थी। 22 अप्रैल को संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था। अपनी मृत्यु से पहले युवती ने पुलिस को दिए बयान में अपने साथ हुए बलात्कार के आरोपी पर ही उसे जिंदा जलाने पर संदेह जताया था। युवती के परिजनों ने भी बलात्कार के आरोपी पर ही शक जताया था। बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में निकले हैरत करने वाले तथ्य
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान बलात्कार के आरोपी की लोकेशन ट्रैस की। वारदात के समय उसकी लोकेशन गांव में न होकर उससे काफी दूर थी। पूछताछ में पुलिस को उसके घटना में शामिल होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले।
पुलिस को मुखबिरों ने जानकारी की दी बलात्कार के बाद उक्त युवती का प्रेम प्रसंग नंदनपुर के 24 वर्षीय रजनीश साकेत से थे। पुलिस ने रजनीश साकेत का नंबर ट्रैस किया तो वारदात के समय उसकी लोकेशन घटनास्थल के पास मिली। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
कुछ ये थी कहानी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि युवती के साथ जिस युवक ने बलात्कार किया था उसके जेल मे जाने के बाद युवती के साथ उसके प्रेम संबंध हो गए। उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। इस बीच वह युवती के घर भी आता जाता रहा। इस दौरान युवक की शादी कही और तय हो गई। जब यह बात युवती को पता चली तो उसने युवक पर शादी करने का दवाब बनाया। बात को बिगड़ते देख युवक ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का फैसला किया। घटना वाले दिन वह युवती के घर आया था जब युवती ने उस पर शादी का दबाव डाला तो उनसे बाहर से कमरे मे आग लगा दी। जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई। बाद में संजय गांधी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।