सीधी
पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ता,गुन्डे,पदाधिकारी सत्ता के नशे में चूर होकर अराजकता फैलाते हुए खून की होली खेल रहे हैं। लोकतंत्र पर हमला बोल रहे हैं। वे भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर रहे हैं, जिसे देश की जनता देख रही है। जिससे देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
उक्त आशय के उद्दगार भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने जिला कार्यालय में आयोजित पश्चिम बंगाल में हुईं राजनैतिक हत्या, लूटपाट, आगजनी, बलात्कार की घटना के विरोध में धरनें को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में कहीं । जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद, मुर्दाबाद । ममता तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के उद्घोश के बीच कहा कि हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगाह करना चाहते हैं कि अपने कार्यकर्ताओं को संभाले। अगर आप हमें टारगेट करेंगे तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। हम लोकतंत्र की रक्षा चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में अराजकता के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशानुसार बंगाल हिंसा के खिलाफ 5 मई को जिले के सभी मण्डल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम सीधी नगर मण्डल का जिला पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं की हार व भाजपा के बढ़ते जनाधार से बोंखला गई है। टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक विद्वेष वस लगातार भाजपा कार्यालय और कार्यकर्ताओ पर तोड़फोड़ व आगजनी की वारदातें की जा रही हैं। ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी सहित कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया गया। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला ने कहा कि हिंसा में नौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या की गई है। उक्त हिंसा के विरोधस्वरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मॉस्क, सेनेटाइजर आदि का उपयोग करते हुए मंडल स्तर पर धरना दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन नगर मण्डल महामंत्री मुनिराज विश्वकर्मा ने किया ।
कार्यक्रम के अन्त में कोरोना काल में दिवंगत हुए जिला उपाध्यक्ष रमानिवास गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री जी पी उमेश सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण पाण्डेय, प्रख्यात कवि रमेश वर्मा राख, विष्णु शर्मा, अनुप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संतोष गुप्ता, शंकर गुप्ता, पवन मिश्र, अशोक केवट,राकेश गुप्ता, रामखेलावन पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, जितेन्द्र सेन, रामप्रसाद गुप्ता, देवेन्द्र खरे, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह सहित अनेक दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई और श्रद्धान्जलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चों के प्रदेश मंत्री डॉ बिक्रम सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,दिनेश गुप्ता हीरा लाल कोरी, अजय गुप्त, शंकर गुप्ता, संजय शुक्ला, राम प्रसाद साहू, सत्य नारायण गुप्ता, श्याम लाल केवट,सूरज गुप्ता, राजेश साहू,श्याम लाल गुप्ता,विजय गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।