कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
रीवा। रीवा में रिश्तों को तार तार कर देने का मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई ने एक पेड़ के लिए अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में भाई की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गम्भीर है।
घटना शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत टिकिया बस्ती की है।
मिली जानकारी के अनुसार टिकिया गांव में कुशवाहा परिवार का बबूल का पेड़ था। गत गुरूवार को तूफान से बबूल का पेड़ गिर गया था। उक्त पेड़ के काटने को लेकर रामजस कुशवाहा व उसके छोटे भाई रामदास कुशवाहा में विवाद हो गया। इसी बीच बड़ा भाई रामजस कुशवाहा तलवार लेकर आया और छोटे भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसे मौत की नींद सुला दिया। वही पति का बीच-बचाव कर रही छोटे भाई की पत्नी रामबती पर भी उसने हमला किया है। रामदास कुशवाहा की धारदार औजार से किये गये हमला के चलते गहरी चोट होने के कारण मौत हो गई है। जबकि पत्नी रामबती की हालत गंभीर है और उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो भाईयों के बीच हुये खूनी संघर्ष और हत्या की घटना से टिकिया गांव में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर गांव के लोग होने वाले तरह-तरह के विवाद की जहा चर्चा कर रहे है वही बबुल पेड़ के मामूली विवाद में हत्या जैसी घटना हर कोई हतप्रभ है।
वहीं मौके पर पहुँची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।