सतना। मप्र के पूर्व मंत्री और सतना जिले की रैगांव विधानसभा से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया है। उन्होंने राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में आखिरी सांस ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख जताया है।
जुगल किशोर बागरी कुछ दिन पहले क रोना संक्रमण का शिकार हुए थे। उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद वे संक्रमण से निजात पा चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे। बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने हार्ट अटैक से विधायक के निधन की पुष्टि की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बागरी के निधन पर शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
नोट: यह खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया।