सीधी । कोरोना वायरस से जूझ रहे सीधी, जिले के नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 की लड़ाई लड़ रहे हैं। वही प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी और भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान जिला अस्पताल परिसर पहुंचकर कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण कर डाक्टर और मरीजों की हौसलाअफजाई की और अच्छी सेवा के लिए डाक्टर और नर्सों धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि अपनी जान जोखिम में डालकर संवेदनशील प्रदेश महामंत्री और लोकप्रिय चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी और जनता की सेवा में तल्लीन भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने कोविड सेन्टरो का निरीक्षण पीपीई कीट पहनकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निरीक्षण और तैयारी का सम्पूर्ण जायजा लिया ।
प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक श्री तिवारी ने अस्पताल परिसर में बनाई गए कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करते हुए कोरोना पीड़ित मरीजों से मिले और उन्होंने उनसे व्यवस्थाओं स्वास्थ्य, भोजन ,स्वच्छता डॉक्टर ड्यूटी, दवाइयां एवं ऑक्सीजन के बारे में पूछताछ की एवं हालचाल पूछा और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और प्रशासन के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता आपके साथ इस कठिन मुसीबत में खड़े होकर जन सेवा कार्य कर रहे हैं। मरीजों से कुशलक्षेम पूछी ।
अफवाह नहीं विश्वास बांटे
प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि जनता और मरीज धैर्य रखें । सर्व सुविधाएं सरकार मोहिया करा रही है कुछ लोग सरकार के बारे में झूठ जनता के बीच भ्रम फैलाकर बदनाम करने का षडयंत्र रचा रहे हैं । हमें इसमें इससे बचना है | हम अपना इलाज अच्छा से अच्छा कराएं , सरकार हर समय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ रही है। पूरी पार्टी आप के साथ हैं ।
युवा वेक्सिनेशन अवश्य कराऐ
18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के युवा और बुजुर्ग टीकाकरण कराएं। मध्य प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण के लिए सभी को जागृत किया है हम अपने अपने सेक्टरों पर पहुंचकर टीका लगवा कर इस कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करें । कोई भी बिना वेक्सिनेशन के न रहे ।
कोविड सेन्टर की निगरानी के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षित और अति आवश्यक है । 18 वर्ष से ऊपर सभी टीकाकरण कराएं । यह पूर्णतः सुरक्षित है । दवाई भी कडाई भी । इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, उपाध्यक्ष निशांत मिश्र सहित डाक्टर, नर्स उपस्थित रहे ।