अधिवक्ता परिषद जबलपुर के सौजन्य से न्याय केंद्र, जिला स्टडी सर्कल का आयोजन करोना काल में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रत्येक रविवार को समय 12:00 से 1:00 के बीच में किया जाता है जिसमें आज का विषय कोरोना काल में जो अधिवक्ता गण हमारे बीच नहीं रहे व उनके परिवार जनों के हितों व जरूरतों के विषय में जिला इकाई ,व हाई कोर्ट इकाई , स्टेट बार के द्वारा प्रदान किए जाने वाली राशियों के बारे में जानकारी व सहायता पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिवक्ता परिषद के माध्यम से कैसे की जाए उससे संबंधित आज न्याय केंद्र के माध्यम से की गई है
जिसके मुख्य वक्ता न्याय केंद्र के प्रमुख अध्यक्ष श्री मान सत्यपाल चढ़ार जी महाकौशल प्रांत के सह न्याय केंद्र प्रभारी द्वारा किया गया व जिला इकाई के सचिव श्री सुनील गुप्ता जी के द्वारा इसकी रूपरेखा रखी गई , उच्च न्यायालय के कोषा अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बघेल श्री पंचवानी जी , श्री कुंवर सिंह जी, उच्च न्यायालय के युवा प्रकोष्ठअच्युत सिंह बघेल जी जिला इकाई के उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता
मीडिया प्रभारी सीमा साहू , सक्रिय सदस्य शिखा बघेल , माधुरी साकेत ,जिला स्टडी सर्कल के मुख्य श्री नितिन कुमार कुशवाहा जी, द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए आजके संचालन के रूप में हमारे जिला इकाई के मंत्री श्री राम मिलन प्रजापति द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई आभार प्रदर्शन हमारे न्याय केंद्र के मुख्य श्री जितेंद्र कुमार बेनजी द्वारा किया गया ।