रीवा
का रोना के इस भयानक दौर में जहाँ एक ओर प्रशासन अपनी तरफ से सीमित संसाधनों के साथ आम जनता की सेवा में तत्पर है वहीं दूसरी तरफ समाज मे ऐसे भी कई व्यक्ति और संस्थान हैं जो इस संकट की घड़ी में जीवनरक्षक वस्तुओं की उपलब्धता शासन को करा कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं ।
ऐसा ही एक उदाहरण रीवा में विप्र सेवा संघ(vss) के विप्र भाइयों ने मिलकर रीवा कलेक्टर क़ो मास्क 1100नग , स्ट्रीम मशीन 51नग , ऑक्सिमिटर5 नग स्प्रे सेनेटेइजर 101,और थर्मामीटर स्कैनिंग मशीन का सहयोग किया गया।
जो विप्र समाज के बंधुुओ के सहयोग से प्रदान कर समाज के अन्य सामाजिक संगठन, और व्यक्तियों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है ।