सागर
कॅरोना के इस दौर में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है , लापरवाही के कारण जनता काल के गाल में समा रही हैप्रशासन सीमित संसाधनों के साथ अनवरत अपनी सेवाओं को जनता के लिए उपलब्ध करा रहा है इसी बीच एक अत्यंत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ।
जिसमे पुलिस द्वारा सिर्फ मास्क न लगाने के कारण एक महिला और उसके साथ कि दूसरी महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है ।जिसमे बड़ी बेरहमी के साथ महिला पुलिस द्वारा मारपीट की जा रही है उनका साथ पुरुष पुलिस द्वारा भी हाथापाई की गई।
मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां पुलिस द्वारा महिला के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई । मात्र महिला का कुसूर यह था कि उसने मास्क नही लगाया था और पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क न पहनने का चालान किया जा रहा था जिसका विरोध महिला को भारी पड़ गया और उसके साथ यह घटना कारित की गई साथ ही महिला के ऊपर 353,332,188के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया गया है ।
मास्क न लगना निश्चित ही महिला का दोष रहा होगा किन्तु जिस प्रकार उस के साथ मारपीट की गई ,सागर पुलिस की शर्मनाक हरकत ही कही जाएगी। बीच चौराहे महिला को पटक-पटक के महिला आरक्षक के द्वारा मारपीट की जा रही है ऊपर से मां और बेटी के ऊपर 353 332 188 एवं आपदा प्रबंधन सहित अनेक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
महिला द्वारा मास्क नही लगाया गया था और अनावश्यक शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने का प्रयास किया जा रहा था इस कारण उस पर 353,332,188 अपदप्रबंधन की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर महिला को न्यायालय में पेश किया गया है
गोपाल चौबे
सबइंस्पेक्टर
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी)
कमल सिंह ने बताया, ‘यह वीडियो अधूरा है. वीडियो में दिखाई घटना के पहले महिला और उसकी बेटी ने पुलिस के साथ मारपीट की थी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर नाखून लगने से खून भी आया.’