दिल्ली
गो हत्या के कठोर कानून बनने के बाद से अवैध गो कसी से जुड़े व्यापारी विधर्मी अपना रहे नए नए तरीके ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है जिसमे भावना जे जे कालोनी दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस की मौजूदगी में एक नाबालिक बच्चे को गौ वंश को इंजेक्शन देते रंगे हाँथ ग्रामीण जनों ने पकड़ा है ।
गौकशी के खिलाफ कड़े कानून बनने और चारों तरफ हिंदुत्व वादियों के भय ने अवैध गोकशी के मामलों में जहाँ काफी कमी देखी गयी थी वहीं अब इन हत्यारों ने नए रास्ते खोज लिए हैं ।
कैसे देते हैं अंजाम ???
गो काशी में लगी लगाम अब ढीली पड़ती दिखाई दे रही है क्योंकि अब इन अवैध कारोबारियों ने नए रास्ते खोज लिए हैं ।
इस कारोबार में अब नाबालिक किशोरों को प्रमुखता से लगाया जा रहा है ।इन किशोरावस्था के बच्चों को चंद रुपयों के लालच में एक छोटा कार्य दिया जाता है । आस पास के विचरण कर रहे आवारा गौ वंश और फेरी कर गौबंश का विक्रय करने वाले समुदाय के बीच ये बच्चे अपने काम को अंजाम देते हैं ।
इन किशोरों का काम बस एक है किसी भी तरह इन गौवंश के पास जाकर इन्हें एक ऐसे खतरनाक बेहोसी का इंजेक्शन लगाना जो इतना तगड़ा होता है कि मालिक को लगे कि गौ की मृत्यु हो गयी है ।बस फिर असली खेल शुरू होता है ,स्लाटर के मुखिया इन गौ वंश को मृत मानकर ले जाते हैं और वही खेल गौ वंश के मांस का कारोबार जारी ।
मामला पकड़ में आया तब जब घुमंतू समुदाय के कई गौवंश एक के बाद एक काल के गाल में सामने लगे और यह सब बहुत कम समय मे हुआ ।लोगों ने पड़ताल की तो एक नाबालिक किशोर जिसका नाम सलमान है पकड़ में आया ।और उसने जो कहानी बताई उस से सारा मामला समाझ आया ।पुलिस और हिंदुत्ववादी संगघणो और मीडिया की जागरूकता ने इस मामले को उजागर किया ।
कही आपके गांव ,आस पास तो ऐसा नही हो रहा????मानव जीवन के साथ इन गौवंश की रक्षा भी हिन्दू समुदाय को ही करनी है ?!!!!
स्वस्थ रहें सावधान रहें , 3गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी ,अनावश्यक घर से न निकलें, निकलें भी तो निर्धारित समय मे किन्तु सावधानी से