रीवा
रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम रौली के वीर सपूत रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी को वीरगति मिले 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक परिवार जन को पेट्रोलियम का लाइसें स नही दिया गया ।
शहीद रघुनाथ ने शहादत के देते समय यह कल्पना भी नही की होगी कि देश की रक्षा करते हुए शहादत होने के बाद परिजनों को जीवकोपार्जन हेतु दिए जाने वाले पेट्रोल पंप लाइसेंस देने में सरकारें इतनी लापरवाही करेंगी ।
शहीद के पिता रामसुमिरन द्विवेदी जो स्वयं सेना से कैप्टन के पद से रिटायर्ड हैं ने बताया कि रघुनाथ की शहादत के समय प्रदेश में शिवराज सरकार थी और रीवा में सांसद मिश्रा जो वर्तमान में भी सांसद है ने आश्वासन दिया था की देश की रक्षा में शहीद रघुनाथ के नाम से परिजनों को एक पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिया जाएगा ।
किन्तु ऐसी क्या मजबूरी प्रदेश और राष्ट्र की सरकार की थी कि शहादत के 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पेट्रोल पंप नही दिया गया।केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने मात्र जुमले बाजी की वो भी एक शहीद के परिवार के साथ जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए ।
श्री रामसुमिरन रिटायर्ड कैप्टन ने आगे बताया कि प्रदेश के मुखिया हमारे गांव आये थे और उन्होंने स्वयं घोषणा की थी जो आज तक पूरी नही हो सकी ,इस संबंध में कई आवेदन प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय में दिए गए किन्तु घोषणा वीरों ने आज तक कोई कार्य नही किया है ।
शहीद के परिवार को सांत्वना देने के दौरान लोकप्रियता के लिए घोषणायें तो कर दी जाती हैं लेकिन उसे पूरा होने में दशकों का समय लग जाता है ।कम से कम उस परिवार का ध्यान तो रखने की जिम्मेदारी सरकारों की है ,
उम्मीद की जा सकती है कि शिवराज सरकार इस विषय पर संज्ञान लेगी।