नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर शासकीय कर्मचारियों सहित एनजीओ ने वृक्षों का रोपण किया। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने मुक्तिधाम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए। इसी तरह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चांदपुर में पर्यावरण संरक्षण हेतु किल कोरोना टीम एवं ग्राम सचिव के साथ पौधा लगाकर अपना सहयोग दिया एवं आम नागरिकों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। ब्लाक पाली से 35 फलदार पौधें समूहों के दीदियों द्वारा लगाया गया। तहसील पाली अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
न्यायालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण :
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश ए के भाटिया एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण के बिना हम सबका अस्तित्व संभव नही है। हम सबका यह संवैधानिक कर्तव्य है कि हम लोग प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करे साथ ही जंगलो, नदियों, झीलों आदि का बचाव करे तथा जानवरो के प्रति करूणा का भाव रखे। जिला विधिक प्राधिकरण उमरिया विधिक सलाह एवं सहायता के साथ विधिक एवं सामाजिक सरोकार से जुडे मुद्दो पर समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को प्रेरित करते रहे।
अंकुर योजना का हुआ शुभारंभ :
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुर योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री ने बैठक ली। बैठक में समस्त संस्थाएं एनजीओ व जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे। सरकार द्वारा अंकुर योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत जो लोग भी वृक्षारोपण के इस अभियान में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा। सरकार ने शनिवार को इस योजना का ऐलान किया है। ज्ञातव्य हो कि जो भी इस योजना का हिस्सा बनेगा और वृक्षारोपण करेगा उसे सरकार की तरफ से प्राणवायु अवार्ड दिया जाएगा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में हालात काफी गंभीर हो गए थे। राज्य में ऑक्सीजन की कमी की काफी खबरें आईं थी। ऐसे में सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही वृक्षारोपण करने की योजना भी शुरू की है, जिसे अंकुर नाम दिया गया है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं, कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता। इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता, जन परिषद उमरिया जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा, अनिल रावत, तृप्ति गर्ग, कोरोना वालंटियर्स नितिन बशानी, हिमांशू तिवारी, नरेश प्रजापति, राघवेंद्र द्विवेदी, नीलू गोस्वामी अन्य लोग उपस्थित रहे।
चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए जिला चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर अनिल सिंह, रोहित सिंह एवं कार्यालय के अन्य सहकर्मियों ने वृक्षारोपण किया तथा अभियान की शुरुआत की।