नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लोगों का अधिकाधिक टीकाकरण हो सके इस प्रयास में जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा तरह तरह की मुहिम जिले भर में चलाई गई, जहाँ पुलिस व राजस्व अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों सहित गांव-गांव जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन अब भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार नही है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर वैक्सीनेशन के लिए अब अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाये जा रहे है जहाँ लोगों को प्रेरित कर अधिकाधिक टीके लगवाने के प्रयास जारी है। बीरसिंहपुर पाली के सेंट्रल बैंक में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर बैंक में आये लोगो से जानकारी ली जा रही है, वही जिन्होंने वैक्सीनेशन नही कराया उन्हें बैंक में प्रवेश नही दिया जा रहा साथ ही उनका वैक्सीनेशन कराकर बैंक में लेनदेन कराया जा रहा है। विदित हो कि बीते कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय में सड़क पर उतरकर स्वयं कलेक्टर ने नागरिकों को रोककर वैक्सीनेशन के बारे में पूंछते हुए उनसे वैक्सीनेशन कराने की अपील कर रहे थे। इस दौरान जिन्हें टीका नहीं लगा था, उनका मौके पर ही टीकाकरण किया जा रहा था।
बैंकों के लिए थे निर्देश :
कलेक्टर ने गत दिवस बैंक मे पैसा निकालने वाले खाताधारकों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए थे एवं कहा था कि वैक्सीनेशन कराने वालों को ही खाता से पैसा निकालने के लिए अंदर प्रवेश दिया जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में इस पहल से जहाँ एक ओर प्रशासन का लक्ष्य पूरा हो रहा है वही लोगों में फैली भ्रांतियां भी दूर हो रही है। और इसी निर्देश के कारण बैंकों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। राजस्व, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सतत निगरानी कर अभियान को सफल बनाने की कोशिश जारी है। यही नहीं जिले भर में चल रहे कोविड 19 संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस दौरान कई ऐसे लोग भी नजर आ रहे है जो अब भी वैक्सीनेशन को लेकर बेहद भ्रमित है किंतु प्रशासन की इस पहल से वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।
इनकी मेहनत ला रही रंग :
ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैली है, उस पर लगाम लगता दिखाई दे रहा है। प्रशासन के सार्थक प्रयासों से ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी बसाहट के नागरिकों द्वारा बिना भय के वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों से बीरसिंहपुर पाली एसडीएम नेहा सोनी, एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार अभिषेक पांडेय, नायब तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आर के धारिया व स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे है।