नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोरोना महामारी में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अब भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन में कमी होने के कई वजह भी सामने आई है जिनमें समय पर वैक्सीन डोज की उपलब्धता का न होना भी एक कारण माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पाली ब्लॉक में अब तक मात्र 20 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, जिसमे 25 जनवरी से आज तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 15 हजार 4 सौ 13 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं 19 मई से आरम्भ हुए 18 प्लस वालो में 4 हजार 9 सौ 75 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है, जो काफी कम माना जा रहा है।जानकारी के मुताबिक पाली ब्लॉक में कुल 19 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं, जिनमे स्थानीय बैंक भी शामिल है। लगभग सवा लाख की आबादी वाले पाली ब्लॉक में कम वैक्सीनेशन को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि अभी ग्रामीण अंचल में 45 प्लस वाले टीका लेने को लेकर भ्रांतियां बनाये हुए है जिसमे प्रशासन की पहल भी काम नही कर रही।
बीते दिनों से अब तक नजर डाली जाए तो प्रशासन ने सख्ती कार्रवाई कर मात्र एक बार ही अभियान चलाया जिसमें न के बराबर वैक्सीनेशन हुआ है। नगरीय क्षेत्र में यह बात भी सामने आई है कि कलेक्टर के निर्देश के उपरांत अब तक कई ऐसे दुकानदार है जो वैक्सीनेशन नही कराए जबकि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश व अपील जारी करते हुए कहा था कि जो दुकानदार वैक्सीन नही लगवाते वह दुकान संचालित नही कर सकते पर प्रशासन की ढील रवैया से वैक्सीनेशन की रफ्तार कम है। बहरहाल जिला व स्थानीय प्रशासन की तरफ से बेहतर व प्रभावी प्रयास कब तक किये जायेंगे यह तो आने वाला समय तय करेगा।उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन में युवाओं की रुचि बढ़चढ़कर देखी जा रही है।