नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में बाघ और उनके शावकों की मौत का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी पार्क प्रबंधन की लापरवाही तो कभी सड़क दुर्घटना में बाघ और बाघ शावक असमय काल के गाल में समा रहे हैं।
दरअसल आज शुक्रवार को घुनघुटी वन क्षेत्र में नेशनल हाईवे 43 पर एक वाहन की चपेट में आने से सात माह के बाघ शावक के मौत का मामला प्रकाश में आया है। जहां घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 5 बजे जब राहगीर गुजर रहे थे तो उन्हें मृत बाघ शावक नेशनल हाइवे 43 में पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई, जिसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल दुर्घटना के संबंध में किस वाहन की ठीकर से बाघ शावक की मौत हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। किंतु विभागीय जानकारी अनुसार मौके पर स्थित वन अमला द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, और अज्ञात वाहन की पतासाजी करने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है।