नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोरोना काल में जिन स्वास्थ्य कर्मीयों ने देश में अग्रणी भुमिका अदा की आज उन्हें अपनी जायज मांगों को लेकर हडताल करने की जरूरत आन पडी है। आम आदमी पार्टी उमरिया के जिलाध्यक्ष अशोक राय ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए स्टाॅफ नर्सों के समर्थन में बीते दिन ज्ञापन सौंपकर कहा। बीते दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने जिले में हड़ताल पर बैठे स्टाॅफ नर्सों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नामे ज्ञापन देकर उनकी मांगों को पूर्ण करने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी स्टाॅफ नर्सों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए उनके 10 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन योजना बहाली, मेडिकल काॅलेजों में मेल नर्स की भर्ती, कोरोना महामारी में शहीद स्टाॅफ नर्सों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ती देने के साथ राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को कोरोना योद्वा आवार्ड से सम्मानित करने, अग्रिम दो वेतन वृद्वि का लाभ सैलरी में जोडने सहित अन्य 6 मांगों को लेकर स्टाॅफ नर्सों के समर्थन में आकर आम आदमी पार्टी उमरिया ने ज्ञापन सौंपा।