सीधी
जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के छोटा टीकट गांव के एक छात्र की जबलपुर में मौत हो गई है। उक्त छात्र जबलपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मौत की सूचना आने के बाद से परिजनो का हाल बेहाल हैै ।उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इधर परिवार में मां सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि छोटा टीकट के रहने वाले सिद्धार्थ उर्फ तुषार सिंह 21 वर्ष जो जबलपुर में रह रहा था।
एक दिन पहले दोपहर परिजनों द्वारा फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मकान मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने देखा कि वो मृत हालत में फांसी पर झूल रहा था।
इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। परिजन जबलपुर के लिए रवाना हुए पार्थिव शव लेकर गांव पहुंचे और वहां पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार युवक पढऩे में काफी तेज था, उसके साथ किसी तरह की ऐसी परेशानी भी नहीं थी, जिसकी वजह से तनाव में रहता रहा हो। परिजन भी चाहते हैं कि उसकी मौत की वजह का पता लगना चाहिए। जबलपुर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इकलौता पुत्र था
तुषार अपनी मां का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद मां अब अकेली हो चुकी है। तुषार के पिता की मौत करीब बीस वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी। तब से वो अपनी मां के जीने का सहारा था। अब अचानक उसके जाने से मां सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवास हैं।
इस निधन पर जगतबहादुर सिंह, रुक्मणी सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुशल सिंह, श्रीकांत सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, दृगेन्द्र सिंह, ध्रुव सिंह, मृगेन्द्र सिंह, वरुण सिंह, अभिषेक सिंह, गौरव सिंह सहित अन्य ने गहरा दु:ख जाहिर किया है।