सीधी । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने संम्भागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन की अनुशंसा पर जिले के सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए हैं।
जिसमें रामपुर नैकिन बद्री मिश्रा, चुरहट अशोक पटेल, खड्डी विवेक कोल, पटपरा अनिल पांडे, सेमरिया सुनीता रानी वर्मा, ज्योति कुशवाहा कुचवाही डॉ मनोज मिश्रा, सीधी देव कुमार सिंह चौहान, बरम बाबा अमित प्रधान, कुमारी पूजा सिंह कुसराम सिहावल अमलेश्वर चतुर्वेदी, बहरी रविचन्द सिंह परिहार सोनवर्षा अंजू पाठक, मझौली डा विक्रम सिंह चौहान, मडवास प्रमोद द्विवेदी, पोडी अखिलेश पांडे, कुश्मी लवकेश सिंह को बनाया गया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुवे ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने संगठनात्मक कार्यों के बेहतर और कुशल प्रबंधन हेतु मंडलों के प्रभारी नियुक्त करते हुए यह आशा और विश्वास व्यक्त किया है कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का, संगठन को और उचाई तक ले जाने में निर्वहन करेंगे और मेरा बूथ सबसे मजबूत, मिशन को आगे बढाएगे ।
भाजपा सीधी मध्यप्रदेश