सीधी ।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने स्थानीय शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी क्रमांक 2 में पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वैक्सीनेशनकराने आए हुए लोगों से हालचाल पूछी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से कुछ कुचवाही मंडल उपाध्यक्ष उमा तिवारी और किरण सिंह ने वेक्सिनेशन सैकड़ों साथियों के साथ कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान कि उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने वेक्सिनेशन कराकर स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित किया । वैक्सीनेशन
के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविचन्द्र सिंह परिहार, जिला मंत्री पूजा सिंह कुशराम, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्रमणि दुबे, तुषार द्विवेदी एवं प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।