महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मजयंती का कार्यक्रम दिनांक-23 जुलाई को गायत्री मंदिर सीधी के प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीमती दीपारानी ईसरानी जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत की वीरांगना वाहिनी की सहसन्योजिका डॉक्टर श्रीमती वर्षा गौतम ने, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वीरांगाना वाहिनी की विभाग संयोजिका श्रीमती उमा सिंह जी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत महान क्रांतिकारी भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया, तत्पश्चात कुमारी रेशू सिंह के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रेरणा गीत के माध्यम से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई जिसमें उनका सहयोग किया संगठन के सांस्कृतिक प्रमुख श्री उमा शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती दीपारानी ईसरानी जी के द्वारा चंद्रशेखर आजाद के जीवन और उनके देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ श्रीमती वर्षा गौतम जी के द्वारा राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का आह्वान कार्यक्रम में आए सभी बंधुओं से किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा सिंह जी द्वारा सब को एकजुट होकर देश में फैले धर्मांतरण मतांतरण व बेटियों को बचाने के लिए महिलाओं से आगे आकर अपने धर्म व संस्कृति को बचाने के लिए संगठन को अपना समय देने की बात कही गई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित जायसवाल, पुनीत मणि त्रिपाठी जीवेंद्र सिंह शिब्बू, मोनू सिंह, प्रशांत जायसवाल, राजेश सिंह, मनीष पाठक, रवि गुप्ता, संतोष गुप्ता, आनंद गुप्ता, विवेक गुप्ता, राम द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, एडवोकेट राघवेंद्र सिंह, नीलेश शुक्ला, एडवोकेट कुलदीप तिवारी, विकास जायसवाल, अमित पटेल, विष्णु सेंगर, श्रीमती जगदंबा सोनी, श्रीमती स्मृति द्विवेदी, श्रीमती तारा तिवारी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, श्रीमती कंचन केसरी, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती आरती पांडे, श्रीमती प्रज्ञा पाठक, श्रीमती पूनम सूर्यवंशी, श्रीमती आरती मिश्रा, श्रीमती उत्तरा वर्मा, श्रीमती मालती वर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा, कुमारी स्वाति पटेल कुमारी दीपांजलि वर्मा कुमारी शैलजा गुप्ता कुमारी साक्षी सिंह उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी स्वाति पटेल के द्वारा किया गया एवम
कार्यक्रम में के अंत में वीर शहीद श्रद्धेय चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों के द्वारा नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।