: चुरहट
: सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिन गुरुवार दिनांक 5 अगस्त 2021 की बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा लोहिया ग्राम के शुक्ला परिवार में मकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया गया। जिसकी सूचना कमर्जी थाने में दर्ज करवाई गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गुरुवार की बीती रात ग्राम लहिया के शुक्ला परिवार के मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और दीवार में सेंध लगाकर लाखों रुपए के गहने जेवरात तथा अन्य छोटे-बड़े सामान चोरी कर ले गए।
प्रातः जब शुक्ला परिवार की नींद खुली तो उन्होंने दीवार में सेंध लगे देखा, साथ ही उन्होंने पाया कि घर में रखे गहने जेवर गायब हो चुके हैं जो कि किन्ही अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है, जिसकी सूचना कमर्जी थाने में पहुंचकर दर्ज करवाई गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार कमर्जी पुलिस ने चोरी के मामले को पंजीबद्ध करते हुए जांच हेतु पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा, जहां पर पुलिस टीम पहुंची तथा घटनास्थल पर जांच में जुट गई।