सीधी
सीधी जिले में विधि के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस 7 सितंबर को मनाया जाना है ।उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर 7 सितंबर को मनाया जाना है ।इसी निमित्त सीधी अधिवक्ता परिषद की बैठक न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें परिषद के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही ।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे सीधी जिले के न्यायलय परिषर स्थित अधिवक्ता हाल बाहरी भवन में आयोजित किया जाएगा जिसका समय 2 बजे दोपहर से 3 बजे तक रहेगा । उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता एवं विधि के छात्र अपेक्षित हैं ।
बैठक में कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी ने अपने विचार रखे ,बैठक में परिषद सीधी के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमाकांत तिवारी ,श्री आशुतोष गुप्ता ,श्री कृपाशंकर गौतम,की उपस्थिति रही,अन्य पदाधिकारियों में परिषद सीधी के उपाध्यक्ष श्री पी सी गुप्ता , और परिषद सीधी के सचिव कुलदीप तिवारी , कोषाध्यक्ष भूपेन्द्रनाथ दुबे जी के पी शर्मा और राघवेंद्र सिंहशिवप्रसाद कोरी तथा अरविंद मिश्रा सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।