श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उसके प्रदीर्घ जीवन में ऐसा एक भी क्षण व्यतीत नहीं हुआ जब कुछ न कुछ घटित न हुआ हो। श्रीकृष्ण सभी अर्थों में जीवन को गढ़नेवाली महान विभूति है । उसका सबसे बड़ा गुणधर्म यही है कि जहां जहां जीवन को बिगड़नेवाली दुष्ट अमंगल सक्तियाँ जीवन के मार्ग में रुकावट बनकर खड़ी हुईं दूरदर्शिता से पहले ही उन्हें पहचानकर श्रीकृष्ण ने भिन्न भिन्न मार्गों से उन्हें अविलंब जड़ सहित उखाड़ दिया । भारतीय जनगंगा का जीवन मार्ग सदा के लिए कंटकमुक्त किया ।
उन दुष्ट शक्तियों का निर्दलन करते हुए श्रीकृष्ण ने हर बार अपने चकित कर देनेवाले पौरुष का अकल्पित सा कार्य दिखाया। प्रत्येक प्रसंग में उसने एक ही शस्त्र एक ही उपाय का नहीं बल्कि परिस्थिति के अनुसार अलग अलग उपाय का प्रयोग किया ।
क्या इसी से ही उसका अपने पूर्व के एतिहासिक सांस्कृतिक सामाजिक सम्पूर्ण भारतीय जीवन मोड़ देनेवाला युगंधर रूप उद्घाटित नहीं होता ?
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जहां सम्पूर्ण हिन्दू समाज अनंदित है और जन्मोत्सव की तैयारियों में लगा हुआ है वही सीधी में कुछ असामाजिक लोग भगवान का मजाक उड़ाने और अभद्रतापूर्ण तरीके से संदेश भेजने से भी नही चूक रहे ।
ऐसा ही एक मामला चुरहट से सामने आया है जहां एक रोहित पटेल नामक युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में श्री कृष्ण के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संदेश प्रसारित किए हैं । नेशनल फ्रंटियर चुरहट संवाददाता ने उक्त संदेश के खिलाफ शिकायती आवेदन चुरहट पुलिस को देते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
शिकायत होने के पश्चात आरोपी युवक ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी है लेकिन अब देखना यह है कि चुरहट पुलिस आरोपी युवक पर कार्यवाही क्या करती है।
खड्डी में गाय पर अत्याचार
भगवान कृष्ण कोसर्वाधिक प्रिय गौ माता के प्रति एक और मामला खड्डी खुर्द से प्राप्त हुआ है जहां राजकुमार साहू नामक व्यक्ति द्वारा गाय के मुंह मे लकड़ी डालकर सिंघ में बांधने का वीडियो भी प्राप्त हुआ है ।जिसके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए ।
इस प्रकार के मामले सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं नेशनल फ्रंटियर सीधी पुलिस से आह्वान करती है कि दोनों मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच पश्चात दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें।