संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय
चुरहट।
सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे से 5वीं जिलास्तरीय वूशु प्रतियोगिता शुरू हुई। जहां पर जिले भर से प्रतिभागी आए हुए थे। सभी प्रतिभागियों का नामांकन किया गया एवं तत्पश्चात कार्यक्रम शुरू किया गया।
दो पक्षों के बीच प्रतिस्पर्धा देखते ही बनती थी। दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था।
कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यम सोनी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एसडीओपी चुरहट, विशिष्ट अतिथि चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी, अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता गीतांजलि त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट के क्रीड़ा प्रमुख आचार्य रामदर्शन शुक्ला, जवाहर नवोदय विद्यालय पीटीआई रवि पाण्डेय, कन्या विद्यालय की पीटीआई किरण सिंह सहित संरक्षक सुखनंदन सोनी, जिला वूशु सचिव मानेन्द्र शेर अली खान सहित सभी अतिथियों का पुष्प माला भेट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी योग्यता अनुसार अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की जरा सी चूक हो जाने से कार्यक्रम के आयोजक दीपक सिंह ब्लॉक वूशु सचिव व कोच को एक आघात लगा, जहां उनके द्वारा पूरे मनोयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से न निभाने के कारण एक सेट ग्लब्स चोरी हो जाने से उनकी खुशी निराशा में बदल गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी चुरहट, विशिष्ट अतिथि चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी, अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता गीतांजलि त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट के क्रीड़ा प्रमुख आचार्य रामदर्शन शुक्ला, जवाहर नवोदय विद्यालय पीटीआई रवि पाण्डेय, कन्या विद्यालय की पीटीआई किरण सिंह सहित संरक्षक सुखनंदन सोनी, जिला वूशु सचिव मानेन्द्र शेर अली खानएवं उनके साथी काजोल काजू मनोज विष्णु मुकेश अंकित अमन तथा कार्यक्रम के आयोजक दीपक सिंह ब्लॉक वूशु सचिव व कोच एवं विजय सिंह, अधिवक्ता उमेश गुप्ता, कार्यकर्ता प्रदीप सोनी, पत्रकार बलराम पाण्डेय, मानिक लाल गुप्ता और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट व कन्या विद्यालय चुरहट के विद्यार्थी आदि शामिल रहे।