नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बीते अगस्त माह में बीटीआर क्षेत्र अंतर्गत टी 32 बनबेही बाघिन का शव कुएं में वन विभाग को मिला था। आशंका जताई गई थी, की उक्त बाघिन की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।
सूत्रों की माने तो मामले को लेकर वन विभाग इसकी जांच में जुट गया था, और उन्हें अब सफलता मिली है, जिसमें 3 आरोपियों को हिरासत में लेने की जानकारी विभागीय सूत्रों से मिली है। फिलहाल उनसे हर तरह की पूँछतांछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार टी 32 के मौत मामले में मानपुर वन विभाग की टीम ने तीन शिकारियो को गिरफ्तार किया है, जबकि फिलहाल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। विदित हो कि बांधवगढ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र मानपुर के दमना बीट में बीते 29 अगस्त को कुएँ में फिमेल बाघिन टी 32 का शव मिला था, इसमें जंगली सुअर के शिकार के चक्कर मे करंट लगने से बाघिन की मौत हो गई थी। हालांकि शिकारियों के पकड़े जाने के मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, उन्होंने बताया कि अभी तफ़्तीश कर और अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।