सीधी । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान की अगुवाई में आयोजित पूर्व कैबिनेट मंत्री ,मध्य प्रदेश शासन, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रींवा संभाग संगठन प्रभारी रणवीर सिंह रावत और चुरहट विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस- सेवा और समर्पण अभियान के तहत गरीबों एवं छोटे फुटपाथ व्यवसायियों जैसे मोची,नाई, ठेला व्यवसाइयो व अन्य को सम्मानित करने का कार्यक्रम 21 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे वैष्णवी गार्डन में सीधी में आयोजित किया जा रहा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि सांसद एवं विधायक गण, पार्टी एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य ,मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता सामिल होंगे ।