नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया नगर में एमडी डॉ मुकुल तिवारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने चंदिया नगर परिषद के सामने स्थित अवैध केजीएन क्लीनिक को सील कर दिया। टीम में एमडी पैथालॉजिस्ट डॉ. मुकुल तिवारी, सहायक ग्रेड 3 मनीष पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया नेत्र सहायक बलवंत तिवारी, एनआरसी राघवेंद्र मिश्रा व दो चंदिया पुलिस के आरक्षक शामिल रहे।
डॉ मुकुल तिवारी ने बताया कि ग्राम चंदिया निवासी प्रभाकर द्विवेदी द्वारा शिकायत की गई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कमेटी का गठन कर आदेशित किया गया था, की नियमानुसार क्लीनिक की जांच कर अवैध पाए जाने पर कार्यवाही की जाए, जिसके तहत डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के 5 सदस्यीय टीम ने शनिवार को चंदिया नगर परिषद के सामने स्थित केoजीoएनo क्लीनिक को सीज कर दिया। शिकायतकर्ता द्वारा क्लीनिक संचालक एम एच खान के पास रजिस्ट्रेशन और डिग्री नहीं होने की जानकारी दी गई। और क्लीनिक संचालक द्वारा एलोपैथिक दवाईयों को क्लीनिक में रखकर मरीजों को दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य अमले ने उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद जांच किया और नियम विरुद्ध चल रहे क्लीनिक पर सीज की कार्यवाही के दौरान अमले ने दवाई सहित, बीपी इंस्ट्रूमेंट, नेबुलाइजर व स्थेटिस्कोप जप्त करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया है।