विकाश शुक्ला/उमरिया। जिले के बरबसपुर के समीप कथली पुल से एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। इसी बीच जानकारी उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लगी, तो वे फौरन बरबसपुर पहुंच गए। यही नहीं कलेक्टर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए, घायल को स्वयं अपने वाहन से जिला चिकित्सालय भी पहुंचाया। उसके बाद जिन्होंने ये दृश्य देखा और सुना वे भी कलेक्टर के इस कारनामे की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
क्या है मामला :
दरअसल बीते दिन रविवार की शाम एक ट्रैक्टर उमरिया से बरबसपुर की ओर जा रहा था, तभी वह ट्रैक्टर बरबसपुर के पास पड़ने वाले कथली नदी में लगभग 6:15 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग थे, जिसमें से एक कि मौत हो गई और 3 अन्य जख्मी हो गए। जिनमें 17 वर्षीय कोमल पिता बाबूलाल की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि शिवराज बैगा उम्र 23, भूरा बैगा पिता बुध्दा बैगा उम्र 17 वर्ष एवं भैयालाल पिता बबली 18 वर्ष घायल हुए।
उमरिया कलेक्टर के दरियादिली की तारीफ
घटना की जैसे ही कलेक्टर उमरिया को जानकारी लगी, वे फौरन घटना स्थल पर पहुंचे, और देखा कि एक ट्रक की मदद लेकर रस्से से ट्राली को हटा चुके थे, और जो श्रमिक रेत में दबे हुए थे, उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं एम्बुलेंस भी पहुंची, और ऐसे में 3 लोगों को एम्बुलेंस में भेजा गया, जगह न होने के कारण और दर्द से कराह रहे एक युवा को जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने गाड़ी के पिछले सीट पर बैठाकर उसे जल्द ही जिला शासकीय चिकित्सालय लाया। जहां तैनात डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज शुरू किया। हालांकि जिस तरह से कलेक्टर उमरिया ने संवेदनशीलता और दरियादिली दिखाई, इससे उनकी सराहना तो हो ही रही है, वह युवा भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
यह बोले जिला कलेक्टर
जब मैं पहुंचा तो तीन लोगों को वाहन ले जा चुका, चूंकि गाड़ी नहीं थी, एक बच्चा था, तो मैंने सोचा कि विलंब क्यों किया जाए, और उसे मैंने अपनी ही गाड़ी में जिला चिकित्सालय लेकर आ गया।
– संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, उमरिया