आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आम जनता के लिए एक और बड़ी सहूलियत दी है। लोगों को अपनी शिकायत करने के लिए अभी तक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में फोन करना पड़ता था पर अब व्हाट्सअप के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए एक विशेष नंबर जारी किया गया है। आम जनता को व्हाट्सअप के जरिए ऐसा सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश।
गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें 181 नंबर पर फोन करने पर ही दर्ज की जाती थीं, अब व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है। राज्य की जनता अब सीएम हेल्पलाइन नंबर 7552555582 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। यह फैसला समाधान आनलाइन की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप के जरिए शिकायत लेने के निर्देश जारी किये गये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पिछले दिनों कहा गया था कि प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन (मध्यप्रदेश सीएम हेल्पलाइन नंबर ) 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से प्रदेशवासी अपना जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र एक दिन में व्हाट्सएप के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिये मिलने वाला जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिये कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिया जाय। सीएम हेल्पलाइन में आई समस्याओं का निराकरण करने वाले छतरपुर, डिंडोरी, सिंगरौली, देवास, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिवनी, रतलाम, झाबुआ, बुरहानपुर जिले द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिये मुख्यमंत्री ने सराहना की।